नई दिल्ली : अमेरिका की एक पार्टी में जब विदेशी महिला ने साड़ी पहन कर देशी गाने पर लगाए ठुमके तो लोग उसे देखकर हैरान हो गए. अभी तक लूंगी डांस- लूंगी डांस का शो चलता था, लेकिन अब लूंगी नहीं साड़ी पहन का विदेशी महिलाओं में भी भातीय संस्कृति को अपनाने के लिए होड़ मच गयी है. जिसके चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखें इस डांस का वीडियो-------