देहरादून: एक और जहां देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी हो रही है. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के भाषण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर एक स्कूल ऐसा है जहां के प्रिंसिपल तक को राष्ट्रगान के बारे में पता नहीं है. यही नहीं उस स्कूल के पिछले 25 साल के इतिहास में कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया है. उत्तराखंड में रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर में स्थित सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 25 सालों से राष्ट्रगान नहीं गाया गया है.
प्रिंसिपल को नहीं पता क्या है राष्ट्रगान
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जब स्कूल के प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था. प्रिंसिपल का कहना था कि राष्ट्रगान क्या होता है मुझे नहीं पता आप लिखकर दोगे में बता दूंगा.
स्कूल में कभी नहीं गाया गया राष्ट्रगान
स्कूल के पिछले 25 साल के इतिहास में कभी भी राष्ट्रगान नहीं गाया गया है. हालात ये है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे राष्ट्रगान नहीं गा सकते हैं. आपको बता दें कि अभी हाल ही में यूपी के एक स्कूल से ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.
प्रशासन बोला होगी कार्रवाई
जिले के एसडीएम और शिक्षा अधिकारी से जब इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना था कि हर विद्यालय को राष्ट्रगान का सम्मान करना जरुरी है. सभी बच्चों को राष्ट्रगान चाहिए यह जरूरी है और वो इस मामले पर जल्द कार्रवाई करेंगे