नई दिल्ली : अपने राजनीति क बयानों से हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहे वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को मुकेश अंबानी के नए प्रोडक्ट रिलायंस 'जियो' के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. लालू ने ट्वीट कर पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा महंगा. यही इनकी देश बदलने की परिभाषा है. लगे हाथ यह भी बता दीजिए कि कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलाझएगा? साथ ही लालू ने यह भी कहा है कि “जियो या मरो, मरो या जियो… ये उन्होंने कह दियो."
क्या है रिलायंस जियो योजना ?
मालूम हो कि रिलायंस जियो मुकेश अंबानी की कंपनी का नई टेलीकॉम सर्विस है. इसके बारे में मुकेश ने 1 अगस्त 2016 को विस्तार से बात भी की थी. रिलायंस जियो ने बेहद कम दाम में सर्विस देने का दावा किया. इसके तहत ग्राहक को तीन महीने तक फ्री डाटा, फोन कॉल और मैसेज मिलेंगे.
क्या बोले केजरीवाल अपने ट्वीट में ?
आपको बता दे कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रिलायंस जियो के विज्ञापन के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मोदी जी आप रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग करते रहना. देश की सारी लेबर मिलके आपको 2019 में सबक़ सिखाएगी.’