नई दिल्लीः विधायक-रेप कैसे हुआ, खून कहां से निकल रहा था, लड़कियां-नीचे से। विधायक-नीचे मतलब कहां से, तुम पढ़ी-लिखी लड़की हो तो तुम्हें बताना चाहिए। लड़कियां-खामोश...। विधायक-तुमको बताना चाहिए, तुम पढ़ी-लिखी लड़की हो, कल तुम्हारे साथ भी रेप हो सकता है। ये वो शर्मनाक सवाल हैं जो सासाराम से रालोसपा विधायक लल्लन पासवाल ने वैशाली में हॉस्टल की लड़कियों से पूछे । विधायक के सामने जो लड़कियां खड़ी थी वो सातवीं और आठवीं की छात्राएं थीं। य़ह विधायक बिहार के वैशाली में रेप के बाद हुई छात्रा की हत्या का मौका-ए-मुआयना करने पहुंचे थे, मगर वहां अपनी निर्लज्जता प्रदर्शित कर बैठे। दुष्कर्म की घटना के बाद लड़कियों में व्याप्त डर दूर करने की जगह विधायक ने शर्मनाक सवाल किए और फिर से रेप होने की बात कहकर डराया।
विधायक ने लड़कियों के चरित्र पर उठाया सवाल
जब विधायक असहज करने वाले ऐसे सवाल पूछे रहे थे तो लड़कियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। सवाल सुनकर विधायक के साथ मौजूद लोगों की निगाहें भी शर्म से झुक जा रहीं थीं। हद तो तब हो गई जब विधायक छात्रावास की लड़कियों के चरित्र पर ही सवाल उठाने लगे। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन के लोगों को भी धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी। लड़कियों से असंवेदनशील सवाल पूछने का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की थू-थू हो रही है।