नई दिल्ली : अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा ऑफिस को अलविदा कहने के साथ ही डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के प्रेजिडेंट बन गए हैं. इसके साथ एक और बात हुई हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॅालो किए जाने वाले राष्ट्रप्रमुख बन गए . यानी की दुनिया केसबसे अमीर राष्ट्रपती ट्रंप फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से गरीब रह गए. फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर अन्य राष्ट्र प्रमुखों की तुलना में पीएम मोदी के फॉलोअर्स बहुत ज्यादा हैं.
पीएम मोदी टेक्नांलजी को समझने औप अपनाने के प्रति जिज्ञासा में भी ट्रप से आगे हैं
यह कल्पना से परे था मगर भारत और भारतीयों ने जिस तरस से अन्य क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन किया है, वैसा ही मामले में भी हुआ है. टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने और कम्यूनिकेशन के नई तरीकों को अपनाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ललक किसी से छिपी नहीं है, मगर वह जनता, खासकर युवाओं से जुड़ने के लिए गवर्नेंस में भी टेक्नॉलजी का समावेश करते हैं.नरेंद्र मोदी को अन्य नेताओं से जो बात अलग करती है, वह है टेक्नॉलजी को समझने और अपनाने के प्रति उनकी जिज्ञासा. अब भारत ने पब्लिक सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने में भी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
पीएम मोदी ने सरकारों और नेताओं के लिए न सिर्फ कम्यूनिकेशन करने का तरीका बदला है, बल्कि ऐसे दौर की शुरुआत की है जिसमें नेता खुद जनता तक जा रहे हैं. 140 कैरक्टर्स के ट्वीट्स से लोगों को सीधे ही जानकारियां मिल जाती हैं. पीएम ने #Sandesh2Soldiers, #MyCleanIndia, #IncredibleIndia, #SelfieWithDaughter जैसे कई नए कैंपेन भी चलाए, जिनसे देश-विदेश में करोड़ों लोग प्रभावित हुए.