कानपुर : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चिकनगुनिया के शिकार हो गए हैं. जिसके कारण अब टीम इंडिया को अपने 500वें टेस्ट में उनके बगैर ही उतरना होगा.
टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि इशांत की जगह पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव शामिल हैं.
टीम इंडिया के नियमित सदस्य रहे इशांत ने भारत के लिए अब तक 72 टेस्ट खेल े हैं और उन्होंने 209 विकेट झटके हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट झटके थे.
टीम इंडिया – विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव