पटना : उड़ी में शहीद हुए बिहार के जवान अशोक कुमार की पत्नी ने नीतीश सरकार द्वारा ऐलान किए गए 5 लाख के मुआवजे को लेने से इनकार कर दिया है. नीतीश सरकार से बेहद नाराज संगीता ने कहा 'मेरा पति शराब पीकर या नाली में गिरकर नहीं मरा, बिहार सरकार भिखारी है'.
उड़ी में शहीद हुए 18 जवानों को कई राज्य सरकारों ने मुआवजे का एलान किया है. बिहार सरकार ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर भी नीतीश सरकार की जमकर खिचाई हुई.
शहीद अशोक की पत्नी ने कहा...
मुआवजे पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, “बिहार सरकार भिखारी है. उसकी भीख की जरूरत मुझे नहीं है. उसकी भीख हम क्यों लेंगे? सभी सरकारों ने जब 20 लाख दिए हैं तो ये 5 लाख क्यों दे रहे हैं? हमारा पति कोई शराब पीकर या नाली में गिरकर नहीं मरा है. हमको नहीं चाहिए उसका पैसा, वह अपना रखे.”
किस राज्य ने कितने मुआवजे का एलान किया?
झारखंड-10 लाख रुपए
महाराष्ट्र-15 लाख रुपए
यूपी-20 लाख रुपए