बीजिंग : चीन में मेगी तूफ़ान में भयानक तबाही मचा दी है जिसमे अब तक 10 व्यक्तियों की मौत और 29 अन्य लापता होने की खबर है। पांच व्यक्तियों की मौत देश के पूर्वी झेजियांग प्रांत में और पांच अन्य की मौत दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत में हुई। तूफान देश के झेजियांग, फजियान और जियांग्सी प्रांतों के 16 शहरों तक फैल गया है और इससे कम से कम 20.9 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
लापता बताए गए व्यक्तियों में अधिकतर दो गांवों के हैं जो भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं। ख़बरों के अनुसार करीब 6,56,000 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और करीब 700 लोगों को जरूरत के सामान मुहैया करवाये जा रहे हैं। मेगी इस साल चीन में आने वाला 17वां तूफान है। तूफान के कारण मकान और फसलें नष्ट हुई हैं, जिससे 5.53 अरब युआन का नुकसान हुआ है।