नई दिल्लीः जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने पीएम मोदी से मिलने के लिए अलग से समय निकाला। इस दौरान उन्होंने भारत में जीएसटी पारित कराने पर मोदी को बधाई दी। कहा कि जीएसटी पारित होने से कठिन वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में यह साहस भरा फैसला है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात फेमिली फोटो लिए जाने के दौरान हुई।
सऊदी के युवराज से भी मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समुद्र इंफ्रास्ट्रक्चर, लो कॉस्ट हाउजिंग और ऊर्जा सेक्टर में आपसी सहयोग पर चर्चा की। इससे पहले मदोी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ऑस्ट्रेलिया के पीएम माल्कम टर्नबुल से मुलाकात की। मोदी शनिवार की शाम सम्मेलन में शामिल होने भारत से चीन के हांगचौ शहर पहुंचे।
एक अप्रैल से लागू होना है जीएसटी
जीएसटी को देश में अब तक सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया जा रहा। इससे देश के अलग-अलग राज्यों मे टैक्स का पेंच दूर होगा। पूरे देश में एक समान टैक्स दर लागू करने के लिए बीते आठ अगस्त को जीएसटी बिल के लिए संसद ने 122 वें संविधान संशोधन को मंजूरी दी थी। देश में अगले साल यानी एक अप्रैल 2017 से जीएसटी कानून लागू हो जाएगा। जनता को भारी सहूलियत मिलेगी।