नई दिल्ली : अपनी भारी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड की सार्थक फिल्मों के मुहाफ़िज ओम पुरी को अपनी मौत का आभास दो साल पहले ही हो चुका था. जिसके चलते दो साल पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी.
मृत्यु से नहीं लगता भय
यह भविष्यवाणी ओमपुरी ने 2015 में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में की थी. उस इंटरव्यू के मुताबिक, ओम पुरी ने कहा, “मृत्यु का भय नहीं होता, बीमारी का भय होता है. जब हम देखते हैं कि लोग बीमारी की वजह से लाचार हो जाते हैं और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं. उससे डर लगता है. मृत्यु से डर नहीं लगता. मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा, सोए-सोए चल देंगे. (मेरे निधन के बारे में) आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया.”
इंटरव्यू में जैसा कहा था वही हुआ
बहरहाल ओम पुरी की यह भविष्यवाणी एकदम सच निकली. उनकी मौत का पैगाम कुछ ऐसे ही दुनिया के सामने आया. जिसको सुनकर सब लोग हैरान हो गए. यही नहीं रात में जो लोग उनके साथ मौजूद थे. सुबह उनके पास यह संदेश आया तो उन्हें उन पर पहले विश्वास ही नहीं हुआ. बॉलीवुड के जानकारों का कहना है कि रात में वो अपनी अंतिम फिल्म 'ट्यूबलाइट' की टीम के साथ मौजूद थे. दरअसल वह शूटिंग में व्यस्त थे.