लखनऊ: अपसी कलह से जूझ रही समाजवादी पार्टी की प्रदेश में कितनी लहर है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि हार के डर से प्रत्याशियों ने अपना टिकट लौटाना शुरु कर दिया है. दरअसल चुनाव से पहले किसी प्रत्याशी का टिकट लौटाना किसी भी पार्टी की हालात के तरफ इशारा करता है. समाजवादी पार्टी संगठनात्मक स्तर पर इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खेमे के बीच मची रार खुल कर सबके सामने आ चुकी है. ऐसे में किसी प्रत्याशी का टिकट लौटा देना पार्टी के लिए और मुसिबते खड़ी कर सकता है.
कानपुर देहात के उम्मीदवार ने लौटाया टिकट
सपा को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब कानपूर देहात से पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कटियार ने अपना टिकट वापस कर दिया. टिकट लौटाते वक्त महेंद्र कटियार ने पार्टी छोड़ने का भी एलान कर दिया है. सपा का टिकट लौटाने वाले महेंद्र कटियार को समाजवादी पार्टी ने कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.
पार्टी से नहीं जुड़ रहे लोग
टिकट लौटाते वक्त महेंद्र कटियार ने दलील दी कि पार्टी से लोग जुड़ नहीं रहे हैं इसलिए मैं टिकट लौटा रहा हूं. जाहिर सी बात है पार्टी से लोगों का ना जुड़ना और एक प्रत्याशी का टिकट वापस कर देना. इस घटना ने समाजवादी पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है.