नई दिल्लीः दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की मांग दोहराते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर केंद्र में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कहा है कि जनता के काम के लिए उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। ऊपर बड़े-बड़े गुंडे बैठे हैं, जहां सीधी अंगुली से घी नहीं निकल सकता।
दिल्ली के पहले सीएम की मूर्ति का अनावरण किया
केजरीवाल ने नजफगढ़ के खैर डाबर गांव में दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्मप्रकाश की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि ऊपर बैठे लोगों को गुंडे की संज्ञा दे दी।
हरियाणा से क्या कम है दिल्ली के वोट की कीमत
केजरीवाल ने समारोह से आए लोगों से सवाल किया कि क्या बगल के हरियाणा राज्य के मतदाताओं से कम कीमत आपके वोट की है। जब हरियाणा के मतदाताओं के जरिए चुनी वहां की सरकार जनता के हक में फैसला कर सकती है तो फिर दिल्ली की सरकार जनता के लिए स्वतंत्रता से क्यों नहीं फैसला कर सकती।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले।