देहरादून: नौवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने ऐसे कारनामे को अंजाम दिया कि पूरा गांव ही दंग रह गया। उत्तराखण्ड के छोटे से गाँव पथरौली में रहने वाले राहुल चंद्र बड़ ने अपने गांव में एक पुस्तकालय खोला है। जिसके बाद हर कोई उस लड़के का मुरीद हो गया।
पिथौरागढ़ ज़िले के देवलथल क्षेत्र से लगभग तीन किमी दूर पथरौली गांव में हुई है। इसमें छात्र का जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है। पथरौली गांव के रहने वाले राहुल चंद्र बड़ राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के कक्षा नौवीं के छात्र हैं। राहुल चंद्र बड़ की पहल पर गांव में एक पुस्तकालय स्थापित किया गया। पुस्तकालय के लिए ग्राम प्रधान के भाई जगदीश चंद्र बड़ ने कमरा और फर्नीचर उपलब्ध करवाया है। पुस्तकालय के लिए अभी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए छात्रों की समिति का भी गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष राहुल को ही बनाया गया।
राहुल चंद्र बड़ ने कहा कि गांव में आजकल पढ़ने का माहौल कम होता जा रहा है। इसी कारण मेरे मन में गांव में पुस्तकालय खोलने का विचार आया। जब गांव में प्रधान और अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्होंने सहयोग किया। गांव में पुस्तकालय खुलने से ग्रामीणों और विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि पैदा होने के साथ ही गांव में रचनात्मक गतिविधियां बढ़ने की भी उम्मीद है।
आलम यह है कि राहुल सें प्रेरित होकर उसैल गांव में नौंवी के ही श्वेता पांडे और विजय पांडे ने एक और पुस्तकालय की शुरुआत कर दी है। जिसमें गांव के बुजुर्गों ने सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि छात्र राहुल विद्यालय में होने वाली कई रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ा है। पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही राहुल अच्छा वक्ता भी है।