नई दिल्ली: एक तरफ जहां कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के खिलाफ सड़को पर उतरी हैं तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधकर कांग्रेस की धड़कने बढ़ा दी हैं। रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि देश की शीर्ष एजेंसियां जमीन सौदों जांच कर रही हैं और जो कोई भी अनियमितता का दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुस्कुराकर कहा मैने किसी का नाम नहीं लिया
प्रेस कांफ्रेंस में जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया। लेकिन इतना तय है कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इन सौदों की जांच के लिए गठित जस्टिस ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पेश किए जाने के बावजूद वाड्रा के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इनसे जुड़े कई मामलों की विजिलेंस जांच चल रही है तो कई मामले अदालत में है। लिहाजा ठोस निष्कर्ष निकलने तक कार्रवाई रुकी हुई है।
गौरतलब है कि ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पहले ही पेश कर दी गई है। मगर सरकार ने अब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई से जांच की सिफारिश करने की रणनीति बना रही है।