नई दिल्लीः ओलंपिक में भारत के लिए पहली बार कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक पर अब इनामों की बारिश शुरू हुई है। हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार ने अपने सूबे में रोहतक निवासी साक्षी को इस उपलब्धि पर ढाई करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इससे दिल्ली में कंडक्टर पिता सुखबीर व मां सुदेश मलिक सहित पूरा परिवार निहाल है।
रेलवे देगा 50 लाख
भारतीय रेलवे ने 23 साल की साक्षी को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। रेलवे ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर एक करोड़, सिल्वर पर 75 लाख और कांस्य के लिए 50 लाख रुपये घोषित कर रखा है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू की तरफ़ से 15 लाख और भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से 20 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साक्षी को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।