लखनऊ : 4 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया खासकर फेसबुक लाइव का इस्तेमाल प्रचार के लिए बड़ी मात्रा में हो रहा है। हर राजनीति क पार्टी अपने नेताओं की जनसभाओं को फेसबुक लाइव करने में एक दूसरे से पीछे नही रहना चाहती है।
उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में इस बार अखिलेश यादव ने इसके लिए खास तैयारी की है ताकि वह सोशल मीडिया में सबसे आगे रहने वाली बीजेपी को टक्कर दे सके।
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने इसके लिए एक ऐसी टीम का गठन किया है जो अमेरिकी चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के अभियान की तर्ज पर काम को अंजाम दे रहे हैं। इस टीम के कई लोग अमेरिका जाकर राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी के प्रचार अभियान को देखकर आये हैं।
सिर्फ फेसबुक लाइव के लिए ही अखिलेश ने 10 युवाओं की एक खास टीम बनाई गई है जो फेसबुक पर होने वाली लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर जनसभा में आने वाले लोगों की सेंटीमेंट एनालिसिस भी कर रहे हैं।
अखिलेश यादव 6 मार्च तक 300 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव के वॉर रूम की कमान बीबीसी में काम कर चुके आशीष यादव कर रहे हैं। जबकि पीकू मूवी के गीतकार मनोज यादव अखिलेश यादव के लिए गीत लिख रहे हैं।
अखिलेश यादव के विडियो को रोज व्हाट्सएप के जरिये 25 लाख लोगों तक पहुँचाया जाता है। 'काम बोलता है' जैसे थीम को इंस्टाग्राम, यूट्यूब,के साथ साथ कई वेबसाइट पर फैलाया जा रहा है।