लखनऊ : यूपी में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने के लिए शतरंज की विशात बिछानी शुरू कर दी है. जिसके चलते बीजेपी ने चार उम्मीदवारों की घोषणा और कर दी है. इसमें एक स्थान पर पहले से घोषित उम्मीदवार का टिकट बदलकर नया प्रत्याशी घोषित किया गया है. तीन सीटें नई हैं. जबकि आजमगढ़ की सगड़ी सीट से पहले गोपाल निषाद को उम्मीदवार घोषित बनाया गया था. अब उनका टिकट बदलकर देवेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
जानिए किस सीट से किसको बनाया गया उम्मीदवार
बलिया के सिकंदरपुर से संजय यादव, वाराणसी की पिंडरा सीट से डॉ. अवधेश सिंह और सोनभद्र की ओबरा सीट से संजय गोड को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस प्रकार भाजपा ने अब तक 383 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अपना दल के लिए 12 सीटें और भारतीय समाज पार्टी के लिए 8 सीटें छोड़ी गई हैं. इन उम्मीदवारों में देवेंद्र सिंह भाजपा नेता स्व. रामजी सिंह के रिश्तेदार हैं. वह भाजपा में विभिन्न पदों पर भी रहे. बलिया की सिकंदरपुर सीट से उम्मीदवार संजय यादव पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं.पिंडरा से प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में आए थे. सिंह भी पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं. ओबरा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से उम्मीदवार संजय गोड भी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं.
जानिए क्या है सीटों का जातीय गणित ?
भाजपा ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें एक ठाकुर, एक यादव, एक भूमिहार व एक अनुसूचित जनजाति का है. इस प्रकार भाजपा ने अब तक घोषित 383 उम्मीदवारों में 65 ब्राह्मण, 65 ठाकुर, 25 वैश्य, 6-6 टिकट सिख व कायस्थों, 15 टिकट जाट और 103 टिकट अति पिछड़ों को दिए गए हैं. महिलाओं के हिस्से में 46 टिकट आए हैं.