वाशिंगटन : क्रिकेट अब मात्र खेल नहीं रहा बल्कि बड़े व्यवसाय के तौर पर भी उभर रहा है। राजनेताओं का वर्तमान में क्रिकेट से जुडी संस्थाओं का हिस्सा बनना इसके संकेत देती है। BCCI को लेकर जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने भी अपनी सिफारिशों में कहा था कि क्रिकेट से राजनेताओं को मुक्त किया जाए। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में हाल में संपन्न दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में दर्शकों के बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचने से बोर्ड अमेरिका में क्रिकेटर बाजार की क्षमता का दीर्घकाल में फायदा उठाने की योजना बनाने के लिए प्रेरित हुआ है।
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पांच से दस साल के कार्यक्रम के साथ आएंगे। अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए संभावित स्थलों को देखने मैं जल्द ही एक टीम अमेरिका भेजूंगा।’’ ठाकुर भारतीय सांसदों के उस दल का हिस्सा हैं जो अपने अमेरिकी समकक्षों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने अमेरिका आया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम इस बाजार (अमेरिकी बाजार) को लेकर काफी गंभीर हैं। अमेरिका में बड़ी संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रशंसक पिछले कई वषरें से लाइव क्रिकेट से वंचित रहे हैं।