नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार यूपी में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवेज़ मिनिस्टर नितिन गडकरी का कहना है कि उनकी सरकार यूपी में 1.3 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट सड़कों पर करने जा रही है। यूपी में इस प्रॉजेक्ट की शुरुआत आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवेज़ मिनिस्टर नितिन गडकरी लखनऊ में करेंगे।
नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में उनकी सरकार 2 लाख करोड़ के हाइवे प्रोजेक्ट के काम को पूरा करेगी। गडकरी ने कहा कि वह कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस का काम जल्द शुरू करेंगे और इस प्रोजेक्ट पर 1500 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। बता दें कि वर्तमान में यूपी में 31 बड़े हाइवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि रोड प्रोजेक्ट को बैंक लोन देने से हिचक रहे हैं इसलिए वह यूपी के रोड प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ एलआईसी, ईपीएफओ, पेंशन फंड्स से एकत्र करेंगे। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर अखिलेश यादव भी अपना काम दिखाने के लिए हाइवे प्रॉजेक्ट का जिक्र करती रहे है। अखिलेश यादव खुद कई बार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कह चुके हैं।