
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज 44वां जन्मदिन है. इस मौके पर सचिन को कई हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई दी. सचिन के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर सचिन को बधाई दी.
सहवाग ने सचिन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों खिलाड़ी फ्लाइट में हैं और सचिन सो रहे हैं. सहवाग ने लिखा कि लोगों के लिए क्राइम करने के लिए सबसे बढ़िया समय जब भगवान सो रहा होता है. उस इंसान को जन्मदिन मुबारक, जो हिंदुस्तान में समय में भी रोक सकता है.
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से अलविदा लिए करीब साढ़े-तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके बल्ले से निकले वो नायाब शॉट्स जेहन में ताजा हैं. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन खेल प्रेमियों के लिए किसी भारतीय पर्व से कम नहीं है.
क्रिकेट फैंस उनका जन्मदिवस उसी हर्षोउल्लास से मनाते हैं जैसे भारत के सभी बड़े त्योहार सेलिब्रेट किये जाते हैं. सचिन 44वां जन्मदिन मना रहे हैं और हमारी तरह पूरी दुनिया उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रही है.
मैदान पर सचिन के प्रकोप को झेलने वाले विपक्षी खिलाडी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां, मास्टर ब्लास्टर की शान में नतमस्तक हो चुकी हैं, जिसका जीता जागता सबूत है सचिन के ऊपर की गईं ये बेहद दिलचस्प, रोचक और प्रसिद्ध टिप्पणियां.