नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के दिवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है उनके प्रोग्राम में लोगों को सम्भालना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है. शायद ही कोई दिन होता है जब सपना के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू ना होती हो. भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां या थप्पड़-मुक्के तक चल रहे हैं। अब ताजा मामला गुरुवार देर रात उत्तरप्रदेश के हापुड़ का है। जहां हद ही हो गई, पुलिस को यहां गोलियां तक चलानी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ में एक मजदूर संगठन की तरफ से वार्षिकोत्सव पर सपना चौधरी को बुलाया गया था। बताया जाता है कि यहां कुछ लोगों ने फायरिंग तक भी कर डाली। बाद में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिस दौरान 6-7 लोगों को चोटें भी आई हैं।
सपना चौधरी पर लगे हैं आरोप
सपना चौधरी ने एक कार्यक्रम में जाति विशेष पर टिप्पणी वाली रागिनी गाने का आरोप लगा है। सतपाल तंवर नाम के एक व्यक्ति ने सपना चौधरी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया था। हालाँकि कोर्ट में रागिनी मामले में सपना को राहत दी थी लेकिन अब उन्हें जाँच में दुबारा शामिल होने आदेश दिया है।
गुरुग्राम में दर्ज हुई थी शिकायत
सपना चौधरी के खिलाफ इसी साल जुलाई में गुरुग्राम के सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। सपना पर आरोप है कि उन्होंने चक्करपुर क्षेत्र में रागनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे। जिसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
सपना ने दी थी दलील
सपना के वकील ने कोर्ट को बताया कि सपना ने जो रागिनी गाई थी वह 50 साल पुरानी है, इससे पहले भी यह रागनी कई गायक गा चुकी हैं और किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। सपना ने केवल रागिनी गाई है और उसका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सपना ने की थी खुदकुशी की कोशिश
इस केस के बाद सपना ने खुदकुशी की कोशिश की थी। सपना ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें सपना ने बताया कि उस रागनी को लेकर मैंने सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए लोगों से माफी मांगी है। लोगों ने मुझे माफ कर दिया, लेकिन इस इंसान (सतपाल तंवर) ने मुझे माफ करना तो दूर मेरे चरित्र के बारे में भी गलत-गलत बातों का इस्तेमाल किया। सतपाल तंवर ने अपनी फेसबुक आईडी पर मेरे बारे में बहुत ही अश्लील शब्दों (नचनिया, जिस्म बेचने वाली, इसकी जगह तो पाकिस्तान में है) का प्रयोग किया है।