नई दिल्ली: हरियाणा और एनसीआर की जाने मानी रागिनी गायक और सिंगर सपना चौधरी को 11वें दिन बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से बाहर आकर सपना ने मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया को बताया कि एफआईआर कई पर थी, पर टारगेट मुझे अकेले किया गया था जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बता दें सपना ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की थी, जिसके बाद नजफगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सपना पर दर्ज हुई थी एफआईआर
बता दें की फरवरी में गुड़गांव के चकरपुर में सपना ने एक रागिनी गाई थी। जिसके बाद दलित समाज के लोगों ने सपना पर रागिनी के जरिए अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया था। सपना ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा था।
क्या कहा सपना ने
सपना ने कहा कि ये मामला अकेले मेरे खिलाफ नहीं था। बल्कि इसमें और भी लोगों का नाम था। बावजूद इसके सिर्फ मुझे ही अकेले निशाना बनाया गया। सपना का कहना है कि सोशल मीडिया में उनके बारे में हर रोज अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे।
अभी तक नहीं हटे हैं यूट्यूब से वीडियो
सपना ने कहा कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लाइव परफॉरमेंस के दौरान कुछ लोग जबरदस्ती किस करते नज़र आ रहे हैं। जबकि एक दूसरे वीडियो में भी लोग अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं। वहीं, एक वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सपना का एमएमएस बताकर वायरल किया जा रहा है। सपना पर बेकाबू होते लोगों के दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। वीडियो में सपना पर लोग पैसे उड़ाते तो कुछ लोग उन्हें छूते दिखाई दे रहे हैं। सपना इस बारे में गुड़गांव पुलिस के पास पहले भी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक वीडियो सोशल मीडिया से हटाए नहीं गए हैं। सपना ने कहा मैं चाहती हूं कि जिसने मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।