देहरादून: उत्तरखंड के हल्द्वानी में उस वक़्त लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं जब वहां सरकारी मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से 30 सेंटीमीटर (एक फीट) लंबा लकड़ी का बेलन निकाला। महिला का ऑपरेशन हो चुका है और फिलहाल वो ख़तरे से बाहर है। हास्पिटल के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. के. एस. शाही ने महिला की पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि नेपाली मूल की इस महिला के साथ यौन हमले का मामला लगता है। संदिग्ध मामले के कारण जानकारी पुलिस को दे दी गई।
महिल अभी तक बेहोश
डॉ. शाही ने कहा कि 40 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के अनुसार बड़ी आंत में गैस से भरी हुई थी, जिस वजह से जब महिला का पेट खोला गया तो डाक्टर हैरान रह गए। महिला अभी भी बेहोशी की हालत में है। जिसके चलते चिकित्सक और पुलिस दोनों ही महिला से पुछताछ नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि एक फीट लंबा बेलन किसी के पेट से निकालने की घटना सम्भवत: मेडिकल साइंस में यह पहली घटना है। उन्होंने बताया कि यह महिला के मल मार्ग से डाला गया होगा।
दर्द से कराहती रही महिला
उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. के.एस. शाही ने बताया कि 40 वर्षीय महिला को चार दिन पूर्व भर्ती कराने आए उसके पड़ोसियों ने बताया था कि महिला को गिर जाने के कारण चोट लगी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शरीर में कहीं चोट का निशान नहीं दिखाई दिया। महिला पेट में अत्यधिक दर्द से कराह रही थी। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
चिकित्सकों ने दो दिन पूर्व महिला की पेट की बड़ी आंत का ऑपरेशन कर पेट से रोटी बनाने वाला एक फीट लंबा लकड़ी का बेलन निकाला था। चिकित्सकों का अनुमान है कि पति ने झगड़े के दौरान महिला के मलद्वार से बेलन पेट के अंदर डाल दिया होगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला व उसका पति दोनों शराब पीते हैं और दोनों का रोजाना झगड़ा होता है। पुलिस का दावा है कि उसके पति ने ही झगड़े के दौरान महिला के मलद्वार से बेलन पेट के अंदर डाल दिया होगा। उन्होंने कहा कि महिला फिलहाल बयान देने के काबिल नहीं है, महिला के होश में आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।