नई दिल्ली: पीएम मोदी के लाखों के सूट के बाद अब पीएम का पेन काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी के सूट का विवाद बढ़ा तो उन्होनें सूट की नीलामी कराकर पैसा दान कर दिया था। लेकिन इस बार पीएम मोदी का पेन चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ पीएम मोदी को पेन कलेक्शन का भी शौक़ है और पीएम जिस पेन से आमतौर पर साइन करते हैं वो दुनिया का सबसे महंगा पेन है, जो कि मोंटब्लैंक कंपनी ने बनाया है।
हर कोई पेन का दीवाना
दरअसल पीएम मोदी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा तक और अमिताभ बच्चन से लेकर दालाई लामा तकर के ख़ास शौक को बताते हैं। यह शौक़ किसी कार या घड़ी का नहीं बल्क एक ख़ास किस्म के महंगे पेन का है। इन सभी को पेन कलेक्ट करने का खास शौकीन माना जाता है। पीएम मोदी से लेकर ओबामा जैसे नेता और अमिताभ बच्चन जैसे सेलिब्रिटी ख़ास पेन रखा करते हैं। ख़ास बात यह है कि यह पेन एक ही कंपनी का है। इस पेन के साथ इन सभी लोगों का भावनात्मक रिश्ता भी है।
लाखों का पेन है पीएम का
पीएम मोदी जिस पेन को अपने खीशे में लगा कर चलते हैं उसकी कीमत कुछ सौ या कुछ हज़ारों में नहीं बल्कि इसकी क़ीमत सुनकर आपके होश फ़ाक़्ता हो जाएंगे। क्योंकि इसी क़ीमत लाखों में बताई जाती है। पीएम मोदी अक्सर इसी पेन के साथ दिखाई देते हैं। मोदी पीएम बनने से पहले भी इसी पेन से लिखते और साइन किया करते थे। मोदी का फेवरेट पैन “मोंटब्लैंक इन पर्टीकुलर” है। इस पैन की क़ीमत भारत में 1 लाख 30 हज़ार रुपए है। मोदी जिस पेन का इस्तेमाल करते हैं वैसा पेन अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा भी इस्तेमाल नहीं करते हैं।