देहरादून: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के अंतिम चरण में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर हर बड़े नेता की सक्रियता उत्तराखंड में होगी।। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस दौरान राज्य के दौरे पर आएंगे। परिवर्तन यात्रा के संयोजक एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने शुक्रवार को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालाय में बताया कि सात दिसंबर को हलद्वानी में कुमाऊं मंडल और 12 सितंबर को गढ़वाल मंडल की यात्रा का दून में समापन होगा।
दरअसल, तीन दिसंबर को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, रानीखेत और चार तारीख को नैनीताल ज़िले के गर्मपानी व भवाली में जनसभाओं के संबोधित करेंगी। पांच को केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नैनीताल में जनसभा करेंगे। सात दिसंबर को हल्द्वानी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह की रैली के साथ कुमाऊ मंडल की परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। मंत्री से लेकर संत्री तक हर कोई उत्तराखंड में केवल चुनाव के ही वक़्त क्यों?
चार दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा दून के बालावाला, डोईवाला औऱ हरिद्वार में जनसभाएं करेंगे। पांच को केंद्रीय मंत्री कृष्ण गुर्जर हरिद्वार के जगजीतपुर, फेरुपुर, सुलतानपुर व खानपुर में जनसभाओं के संबोधित करेंगे। इसी दिन केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री राधामोहन सिंह हरिद्वार व भगवानपुर में जनसभा करेंगे। 12 दिसंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की दून के टपकेश्वर में आहूत रैली के साथ गढ़वाल की परिवर्तन यात्रा का भी समापन होगा।