देहरादून: उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 800 करोड़ प्रोजेक्ट उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फेज-2 को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इसक लिए धन विश्व बैंक मुहैया कराएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट छह साल का है। इसके तहत अस्पतालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की फंडिंग भी इसी प्रोजेक्ट से की जाएगी।
दरअसल हाल में ही दिल्ली में उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डवलपमेंट प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार, विश्व बैंक के अफसरों के साथ उत्तराखंड के अपर सचिव स्वास्थ्य डॉ. नीरज खैरवाल की अगुवाई में महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डॉ. कुसुम नरियाल, अपर महानिदेशख डॉ. प्रेमलाल और संयुक्त निदेशक डॉ. मनु जैन ने शिरक़त की थी।
राज्य सरकार का होगा 25 फ़ीसदी शेयर
प्रोजेक्ट में 25 फ़ीसदी शेयर राज्य सरकार का भी रहेगा। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पीपीपी मोड से संचालित किए जाने का भी प्रावधान है। इस प्रोजेक्ट से टिहरी और खटीमा के दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपडेट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का भी एक मद प्रोजेक्ट में रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के जिला अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रकचर मजबूत किया जाएगा। उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में इसके पहले प्रोजेक्ट का फेज़-1 चला था, लेकिन 2010 में इसकी अवधि समाप्त हो गई थी।