नई दिल्ली: फुटबॉल की दुनिया का एक ऐसा सितारा जो आजकल खूब चर्चा में हैं। इस बार उनकी सुर्खीयों में रहने की वजह उनका खेल नहीं है बल्कि एक टीवी रिपोर्टर इलारिया हैं। बेहकम का दिल इस खूबसूरत रिर्पोटर पर आ गया है। कहा ऐसा भी जा रहा है कि दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। लेकिन इन सब बातों की भनक बेहकम की पत्नी को लग गई।
बेहकम की पत्नी ने दी देख लेने की धमकी
डेविड बेकहम की पत्नी को जब इंटरनेट के जरिए इन दोनों के बारें पता चला तो इलारिया को देख लेने की धमकी दे डाली। बेहकम की पत्नी को खबर मिली थी कि जब भी बेहकम का मैच होता है तो इलारिया ही कवर करने जाती है। बताया जाता है कि इलारिया को इटली की सबसे सेक्सी स्पोर्ट्स रिपोर्टर कहा जाता है।
पति के साथ हुआ झगड़ा
बेकहम की पत्नी ने जब अपने पति की फोटो इलारिया के साथ देखा तो विक्टोरिया बेकहम पर आगबबूला हो गई। करीबी लोगों से पता चला कि विक्टोरिया ने अपने बेहकम को दूर रहने को कहा।
नहीं चाहिए ये रिर्पोटर
इसी झगडे के बीच पता चला कि इलारिया बेकहम और उनकी वाइफ पर फीचर स्टोरी करने आ रही हैं। पर तभी विक्टोरिया ने चैनल को फोन कर रिपोर्टर बदलने की बात कह दी।