नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई की कार के टायर चोरी हो गए। गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम की कार 5 ईंटों पर खड़ी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में साफ नहीं है रिकॉर्डिंग
सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग साफ नहीं है, लेकिन रात 12 बजकर 22 मिनट पर बिश्नोई की कोठी के आगे एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, उसके बाद एक बाइक भी रुका। जिसके बाद गाड़ी से 3 लोग आए, और बाइक से युवक उतरा। ये लोग ईंटें अपने साथ लेकर आए थे। इसके बाद यह युवक उनकी कार के पास आते हैं और कार के टायर खोलने लगे। टायर खोलने के बाद इन चोरों ने 12.32 मिनट पर गाड़ी को ईंटों पर खड़ी करके यहां निकल पड़े।
कौन है चंद्रमोहन
चन्द्रमोहन, हरियाणा के तीन बार सीएम रहे भजनलाल के बेटे हैं। उनके भाई कुलदीप विश्नोई इस समय हरियाणा कांग्रेस के नेता है। चन्द्रमोहन खुद हुड्डा सरकार में हरियाणा के डिप्टी सीएम रह चुके हैं।