नई दिल्ली: 18 अगस्त को जब देश रक्षाबंधन मना रहा होगा, बहने अपने भाई की कलाई पर राखियां बांध रही होगीं. तब केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों के साथ ऱक्षाबंधन मनाएंगी. खास बात ये है कि सैनिको को राखी बांधने के लिए स्मृति ईरानी खुद सियाचिन की बर्फिली चोटियों पर जा रही हैं.
रक्षा मंत्री से मांगी थी अनुमती
खबरों की माने तो कुछ दिन पहले ही स्मृति ईरानी ने रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से मिलकर रक्षाबंधन के दिन सियाचिन जाने की ईच्छा जताई थी. जिसके बाद रक्षा मंत्री ने अनुमती देते हुए महिला मंत्री के लिए स्पेसल अरेंजमेंट करने का आदेश आर्मी को जारी कर दिया है.
कई महिला मंत्री जवानों को बांधेंगी राखी
खबरों की माने तो सिर्फ स्मृती ईरानी ही नहीं ब्लकि कई महिला मंत्री देश के अलग-अगल राज्यों में सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधेंगी. बताया जा रही है कि 18 तारीख के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.