
नई दिल्ली: ओलंपिक में मेडल के लिए टकटकी लगाए बैठी देश की जनता के लिए बुरी खबर है. महिला वॉल्ट फाइनल मुकाबले में भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर भी मेडल से चूक गई हैं. हलांकि पूरे गेम में उनता प्रदर्शन काफी हद तक सधा हुआ था, लेकिन बाद में आए खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दीपा के सपने पर पानी फेर दिया.
चौथे स्थान पर रही दीपा
आप को बता दें की जिमनास्ट दीपा चौथे स्थान पर रही हैं. उन्होने 15.066 का स्कोर किया था. गेम के दौरान एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था कि दीपा ने ब्राउंज मेडल पक्का कर लिया है. लेकिन आखरी के कुछ खिलाड़ीयों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दीपा को चौथे स्थान पर धकेल दिया.