नई दिल्ली: कुछ समय पहले दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट लांच करने वाली कंपनी डाटाविंड ने अब 1499 रुपये में एक स्मार्टफोन लांच किया है। इतना ही नहीं ‘पॉकेटसर्फर जीजेड’ नाम का स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को एक साल के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा। यह फोन लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा इस टचस्क्रीन फोन में रियर कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी को काफी आगे ले जाएगा ये फोन
डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने इस स्मार्टफोन के बारे में कहा, ‘हम कीमत को इतना रखना चाहते हैं ताकि तकनीक ज्यादा से ज्यादा लेागों तक पहुंचे। इसी कारण केवल 1,499 रुपये में पॉकेटसर्फर जीजेड ग्राहकों को दिया जा रहा है। यह विकासशील देशों में कनेक्टिविटी को काफी आगे ले जाएगा।’ तुली ने कहा कि इंटरनेट की जरूरत हर घर को है, लिहाजा हमारे इस उत्पाद की बदौलत देश का हर नागरिक एक स्मार्टफोन अपने साथ रख सकेगा।
दूसरे फोन भी किए हैं लांच
डाटाविंड की तरफ से पॉकेटसर्फर जीजेड के आलावा भी इस सीरीज के कई अन्य स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। इसमें ‘पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स’, ‘पॉकेटसर्फर 3जी4एक्स’, ‘पॉकेटसर्फर 3जी5’ और ‘पॉकेटसर्फर 3जी4जेड’ शामिल हैं।