मुबंई : हीरोईन बनाने का नाम पर बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में जवान लड़कियों के साथ छेड़ -छाड होने का मामला सामने आया है. हांलाकी एक्टींग स्टूडियो के प्रबंधक या मैंनेजमेंट ने इस मामले में ज़ुबान बंद कर रखी है. लेकिन 21 वर्षीय अहमदाबाद कि मॅाडल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऐक्टिंग स्टूडियो के टीचर ने उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की और डराया धमकाया भी. टीचर का नाम अतुल बाली है
21 साल कि इस मॅाडल ने बताया कि बैरी जॅान शाहरुख खान, जैकलिन फर्नांडीज और फ्रीडा पिंटो जैसे अभिनेताओं के गुरु रहे हैं. तो मैंने सोचा कि बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जिसके बाद मेने 3 महिने के कोर्स के लिए 16 जुलाई को दाखिला ले लिया.
' किंग्स और गुलाम ' खेल के ज़रिए बनाया हवस का शिकार
मॅाडल ने आरोप लगाया कि क्लास शुरु होने के बाद से ही प्रशिक्षक अतुल बाली कि गंदी नज़र मुझपर थी उसने कई बारी मुझे गंदे इशारे किए, लेकिन में उसे नज़र अंदाज करती रही, लेकिन हद तो तब हो गई जब 12 सितबर को अतुल बाली ने महिला को क्लास के दौरान एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. मॅाडल ने पुलिस को बताया कि बाली ने उसे किंग्स और गुलाम नाटक के दौरान उसके शरीर के प्राइवेट प्रार्ट को टच किया, इस नाटक में बाली राजा की भूमिका निभा रहा था. शुरु में उसने मुझे गुलाम बनाया . फिर वह कुर्सी पर बैठ गया और मुझे अपने पैर चाटने के लिए कहा. जब मेने इस पर आपत्ति जताई तो उसने मुझे कहा कि में 20 बार उसके पैर के अंगूठे चाटू. जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे ज़ोर का धक्का दिया और मुझे थप्पड़ मारा, मेरी टी-शर्ट फाड़ दी.