नई दिल्ली: अगर आपको iPhone रखने का शोक है तो ये मौका आपके लिए ही है। आईफोन 7 खरीदने के लिए आपको बस आधार कार्ड और 1700 रु. देने होंगे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल अपने आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च के साथ भारतीय मार्केट में डाउन पेमेंट स्कीम देने वाली है।
ये है स्कीम
कंपनी इस स्कीम के तहत 1700 रुपए की डाउन पेमेंट पर आपको नया आईफोन देने वाली है। उसके बाद आपको इंस्टॉलमेंट्स में पैसे देने होंगे। बाकी के लिए इंस्टॉल्मेंट तय कर सकते हैं। बता दें की आईफोन की प्री बुकिंग 1000 रुपए में भी कराई जा सकती है।
60000 रुपए में मिलेगा आईफोन
भारतीय बाजार में एप्पल आईफोन 7 और 7 प्लस 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले हैं। नया जेट ब्लैक वेरिएंट 128GB और 256GB में आएगा और बाकी कलर में 32GB वेरिएंट भी शामिल होगा। फिलहाल सिर्फ 32GB आईफोन 7 की कीमत ही घोषित हुई है। ये फोन भारत में 60000 रुपए में मिलेगा।