नई दिल्ली : चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शिओमी का कहना है कि उसने भारत में मोबाइल बेचने का नया रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। बीजिंग बेस्ड कंपनी का दावा है कि भारतीय बाजार में चीनी सामान के बायकॉट के चलते उसने दीवाली के मौके पर 18 दिन में भारत में 10 लाख स्मार्ट शिओमी फोन बेचे हैं।
कंपनी के सीईओ ले जुन का कहना है कि वह आगामी तीन साल में दुनिया का सबसे तेज ग्रोथ करने वाली मोबाइल कंपनी बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि शिओमी की आगामी रणनीति के लिहाज से भारत उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण मार्केट है।
भारतीय बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन इन्वेस्टर बेहद तेजी तरक्की कर रहे हैं जबकि भारत में चीनी समान के विरोध में अभियान चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि चीन पाकिस्तान का साथ दे रहा है और यूएन में वह मसूद अजहर जैसे आतंकियों की मदद कर रहा है। इस साल सितंबर में शिओमी भारत के 30 शहरों में सबसे बड़ी स्मार्टफोन वेंडर बन गई है।
हर साल15 फीसदी ग्रोथ कर रहा भारतीय स्मार्टफोन बाजार -
शिओमी के मार्केट शेयर अभी 8.4 फीसदी हैं। कॉउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों की माने तो जहाँ स्मार्टफोन का इंटरनेशनल बाजार हर साल तीन प्रतिशत की की ग्रोथ कर रहा है वहीँ भारत में यह ग्रोथ 15 प्रतिशत से ऊपर है।
शिओमी के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन की ही एक बड़ी मोबाइल कंपनी 'ह्यूवेई टेक्नोलॉजी लिमिटेड' भारत में इसी साल अक्टूबर से अपने मोबाइल फोन असेम्बल करने जा रही है। वह भारत की एक लोकल कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर रही है और वह भारत में साल 2017 के अंत तक 30 लाख मोबाइल बनाएगी।