नई दिल्लीः कालेधन पर मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रातोंरात ब्लैकमनी में ढाई कुंतल सोना बेंचने वाले 600 ज्वेलर्स पर मोदी सरकार सख्त हो उठी है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस ने नोटिस भेजकर हिसाब-किताब मांगा है। जिससे सोना-चांदी के व्यवसाइयों में हड़कंप मचा है।
सबसे ज्यादा मुंबई में बिका सोना
सूत्र बताते हैं कि सबसे ज्यादा 75 करोड़ रुपये का सोना तो मुंबई में बिका। इसके अलावा देश के अन्य छोटे-बड़े 25 शहरों में भारी मात्रा में सोना बिके होने की खबर रही। सूचना पर सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के बड़े ज्वेलर्स को चिह्नित कर उन्हें नोटिस देकर आठ नवंबर के बाद से अब तक बिके सोना का हिसाब-किताब मांगा है। कहा है कि खरीदार के पैन कार्ड नंबर सहित सभी ब्योरा उपलब्ध कराएं। नहीं तो कार्रवाई होगी।
25 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे सोना
जब से पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद हुए हैं तो कालाधन के कुबेर कैश का सोने में निवेश करने में जुट गए। ज्वेलर्स मोटा मुनाफा कमाने के लिए पुरानी नोटों के बदले 25 से 50 प्रतिशत कीमत पर ज्वेलरी बेच रहे हैं। दिल्ली-मुंबई सहित करीब 25 प्रमुख शहरों के बडे़ ज्वेलर्स की ओर से कालाधन को सफेद करने की सूचना मिली तो सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस की ओर से कार्रवाई शुरू की जा रही है।