नई दिल्ली : नोटबंदी के फैसले के बाद से आम जनता बैंको व ATM के बाहर लाइन लगाकर नोट बदलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रही है. लंबी लाइन और घंटों के इंतजार के बाद भी कई लोगों को पैसा नही मिल रहा है. लेकिन ऐसे समय में उत्तरप्रदेश के एक मंत्रीजी के लिए रात में बैंक के दरवाजे खोले ही नहीं गये बल्कि नोट बदले गये.
मंत्रीजी को पैसा मिल गया
ये पूरा मामला उतरप्रदेश के संभल का है. यहां अखिलेश सरकार सरकार के कबीना मंत्री इकबाल महबूब अपने बेटों और समर्थकों के साथ शाम साढ़े सात बजे HDFC बैंक पहुंचे तो उनके लिए बैंक के दरवाजे खुल गए. आराम से मंत्री जी ने पुराने नोट तो बदलवाए ही खाते से पैसे भी निकाले. मंत्री जी शाम साढ़े सात बजे पहुंचे. लेकिन नियम के हिसाब से बैंक में कामकाज आम जनता के लिए सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ही होता है. बुधवार को संभल के तमाम बैंकों में करेंसी की कमी थी. तो सुबह से लाईनों में नोट बदलने की आस लेकर खड़े ज्यादातर लोगों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा. लेकिन मंत्रीजी को पैसा मिल गया.
साढ़े सात बजे खुला बैंक का ताला
इकबाल महबूब उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में औषधि प्रशासन एवं खाद्य रसद मंत्री हैं. बुधवार रात को लगभग साढ़े सात बजे मंत्री इकबाल महमूद अपने दो बेटों और समर्थकों व स्टाफ के साथ आर्य समाज रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा पर पहुंचे. मंत्री जी का काफिला आया देख बैंक का दरवाजा खोल दिया गया. मंत्री इकबाल महमूद उनके दो बेटों और साथ आये लोगों ने बैंक में अपनी नकदी बदल ली.