आज से कई चीजों की नई शुरुवात, माना आज से ही स्कुल शुरु हो रहे है, पर अभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखने के लिए दो दिन का ओर इंतजार करना होगा हमें। करोना के मुश्किल दौड के बाद आज कहीं लग रहा है की सच में स्कुल नाम की कोई चीज भी है। पहले जैसे ही स्कुल को ओपन हुँवा देख चेहरे पर सकुन दिख रहा है।
उम्मीद करते है की ये कायम रहे। जैसे उल्हास के साथ साल की शुरुवात हुँवी बस खत्म वैसे ही हो जाये, चिंता की बात ये है की कई राज्यों में करोना केसेस फिर से बढ रहे है।
सावधानी रखनी चाहिए हमें तो करोना ज्यादा नहीं फैलेगा। चलो आज का प्रतिलिपी का विषय कहीं धूप, कहीं छाव है। वैसे हर कोई इस बात को अपने अपने जिंदगी में महसूस कर रहे होंगे।
जिंदगी एक सी नहीं रहती, उतार चढाव तो आती ही रहती है हमारे जिंदगी में, हमें इतमिनान से उसका सामना करना चाहिए। फिलहाल के लिए इतना ही।