दिल्ली मे होने वाले नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति क पार्टियों की पोल भी खुल रही है. इस फसाद में फंस गए है दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी. जिस महिला प्रत्याशी को गरीब बताकर तिवारी ने खूब फुटेज बटोरा था, उसकी पोल राज्य चुनाव अयोग के उस हलफनामे ने खोल दी है, झुग्गी वाली प्रत्याशी के करोड़पति होने की जानकारी उसके द्वारा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग में दिए गए शपथपत्र से हुई है.
मामला है इंद्रपुरी वार्ड संख्या 103 एन का, जहाँ से सुनीता कौशिक बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं. कौशिक को झुग्गी की गरीब महिला बताकर भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन खुलासे में वो निकली 1.35 करोड़ के प्रोपेर्टी की मालकिन. बता दें कि हलफनामे के मुताबिक महिला के पास 50 हज़ार कैश है, वहीं उसके पति शशि भूषण के पास 85 हज़ार कैश. प्रत्याशी के पास 300 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है. वहीं पति के पास 50 ग्राम गहना है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. सुनीता के नाम 2 मकान है, जिसकी कीमत 82 लाख है. वहीं पति के नाम 1 मकान है जिसकी कीमत 10 लाख है. यानि दोनों को मिलाकर इनके पास 82 लाख की प्रॉपर्टी है, तो वहीं 7 लाख का सोना और 1लाख 35 हज़ार कैश.
आप दिल्ली के संयोजक दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि तिवारी ने झुग्गी वाली बताकर करोड़पति को टिकट दिया. उन्होंने झुग्गी निवासियों और पूर्वांचलियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. झुग्गी के नाम पर ड्रामा किया है. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई समृद्ध उम्मीदवार मैदान में है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एक आलीशान घर में रहने वाली को झुग्गी वाली बनाकर मजाक बनाया गया है.
बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शहर की झुग्गी-झोपड़ियों का दौरा किया था. इस दौरान वह अपने एक दौरे में सुनीता कौशिक के घर रुके थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से सुनीता कौशिक को वार्ड नंबर 103 से टिकट दिया गया.