दिल्ली : दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट भेजा है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकी इस गर्मी के मौसम में राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की फिराक में हैं.
खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद मेट्रो, बस स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां विदेशी सैलानियों की मौजूदगी रहती है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक, एक ग्लोबल ग्रुप पिछले काफी समय से दिल्ली में हमला करने के फिराक में है. अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को भी मुस्तैद कर दिया गया है. इस बार आतंकी नए तरीके से हमला कर सकता है, आईईडी, भीड़-भाड़ वाले इलाके में वाहन से टक्कर मारकर (लोन वुल्फ अटैक) या छोटे हथियारों से कर हमला किया जा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले एक साल में आतंकियों ने हमला करने की रणनीति में बदलाव किया है. फ्रांस के नीस शहर में पिछले साल एक ट्रक से हमला किया गया था. आतंकियों ने भीड़ वाले इलाके में लोगों को ट्रक से रौंद दिया था. इसे लोन वुल्फ अटैक कहा गया.