राजधानी दिल्ली में आपसी रंजिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दिल्ली के नंदनगरी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक रामकिशन का परिवार यहां रहता है. रामकिशन की तीन बेटी और चार लड़के हैं, सभी शादीशुदा हैं. सोमवार सुबह रामकिशन का बड़ा दामाद राजेश घर आया हुआ था. राजेश राजस्थान के अलवर का रहने वाला है.
पुलिस की माने तो राजेश का किसी बात को लेकर घर पर झगड़ा हुआ था. नफरत की आग में जल रहा राजेश सोमवार रात जब घर आया तो उसने रामकिशन के परिवार को छत पर सोता देख उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह हमला किया गया, उस वक्त परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे. आरोपी राजेश ने बेरहमी से रामकिशन और उसके परिवार पर हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दामाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है.