नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर एक पखवाड़ा गुजारने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वि ज्ञान भवन पहुंचे। यहां 12 साल बाद आयोजित अंतर्राज्यीय बैठक में हिस्सा लिए। इस दौरान योगी ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लिए भारी भरकम बजट की मांग रखी। कहा कि बिना पैकेज के इन दोनों पिछड़े क्षेत्रों का विकास नहीं हो सकता।
केंद्र और राज्यों के संबंध पर हुई चर्चा
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्यपालों की भूमिका के साथ केंद्र और राज्यों के संबंधों पर चर्चा हुई। साथ ही केंद्र से मिलने वाली धऩराशि के सही इस्तेमाल पर भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा हुई। राजनाथ सिंह ने केंद्रीय योजनाओं को सही तरीके से राज्यों में लागू करने के लिए मुख्यमंत्रियों से कहा। उनसे दिक्कतों की भी जानकारी ली। अंतरराज्यीय परिषद की 11 वीं स्थायी समिति की मीटिंग 12 साल के बाद प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर हो रही है।