दिल्ली के पंजाबी बाग फ्लाईओवर से सोमवार सुबह एक होंडा सिटी कार नीचे गिर गई. इस घटना में कार में सवार दो स्टूडेंट की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. कार में सवार सातों युवा देल्ही इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रिसर्च, रोहिणी के स्टूडेंट थे और फर्स्ट ईयर के सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम देने आईपी कॉलेज, नरेला जा रहे थे.
घटना सुबह तकरीबन 9 बजे की है. जानकारी, के मुताबिक एक हांडा सिटी कार जिसमें 7 स्टूडेंट्स सवार थे, फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. आनन-फानन में घायलों को AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. कार में से घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की.
बताया जाता है कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी और सीधा रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई. फ्लाईओवर के नीचे करीब 30 फुट दूरी पर रेलवे ट्रैक है. इस भीषण दुर्घटना में संचित और रितु नामक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि प्रणव, गरिमा, ऋषभ, रजत, राजा नामक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हैं. संचित मानसरोवर गार्डन, जबकि रितु शादीपुर की रहने वाली थी.