दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने जाते-जाते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार नियुक्त करने का मामला सीबीआई को सौंप दिया है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई जल्दी ही इस बारे में दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है.
जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है. केजरीवाल ने इस मामले पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि मोदी जी बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हैं.
केजरीवाल ने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 7 और मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2 केस रजिस्टर किए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो ? चोरी और सीनाजोरी.
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा की गई नियुक्तियों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की मांग पर केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से भिड़ गए. केजरीवाल ने विजेंद्र गुप्ता को जवाब देते हुए लिखा आप अपनी कमिटी बना लो, हमारी सारी नियुक्तियों की जांच करा लो. हम एक कमिटी बनाते हैं, उससे सहारा बिरला रिश्वत कांड की जांच करा लो? मंजूर?
इस पर विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप लगाने से आपका अपना अपराध कम नही होगा. 'बुरा जो देखन मैं चला,बुरा ना मिलया कोय जो दिल खोजा आपना मुझ से बुरा ना कोय'. केजरीवाल ने जवाब देते हुए लिखा कि हमें किसी भी जांच से डर नहीं लगता क्योंकि कुछ गलत नहीं किया. फिर आपको जांच से डर क्यों लगता है?