दिल्ली : वसंत कुंज इलाके के करीब पुराना मोर्टार शेल बरामद होने की खबर है, ये मोटार पार्क के पास एक कूड़े दान में मिला है ये मोर्टार शैल एक बैग में रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है जिसके बाद एरिया को खाली करवाया गया. उस स्थान से करीब 15 किलोमीटर दूर आज प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम है.
बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है और इसकी कंडीशन को देखते हुए आगे के कदम को उठाया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर NSG की टीम भी बुलाई गई है.
सुबह ही कंट्रोल रूम मे किसी ने कॉल कर दिल्ली के वसंत कुंज में मोटर की खबर दी थी. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. बम वाली जगह की घेराबंदी की गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरे इलाके को सील किया गया.
दिल्ली के बेहद पॉश इलाके बसंत कुंज के मछलीवाला पार्क के सेक्टर A के पास गौशाला मंदिर से सटे कूड़ेदान में बम होने की खबर है. लेकिन पुलिस के द्वारा अभी पुष्टि नही हुई है.