नई दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर अपने कार्यकाल के लगभग दो साल पूरे कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3500 घोषणाएं की है जिसमें से 1200 घोषणाओं के पूरे होने की बात कही जा रही है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री अगले तीन माह तक चंडीगढ़ में बैठकर सिर्फ काम करेंगे। सीएम साहब ने अगले तीन माह के भीतर सभी साढ़े तीन हजार घोषणाओं को शुरू कराने की घोषणा की है।
किया जा सकता है जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव
हुड्डा सरकार द्वारा बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव किया जा सकता है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सरकार जरूरत पड़ने पर हुड्डा सरकार द्वारा बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव कर सकती है। उनका कहना है हुड्डा सरकार द्वारा बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून के कारण तहत सरकार को जमीन के चार गुणा रेट देने पड़ते हैं, जिस कारण सरकार के लिए परियोजनाओं पर काम करना तुरंत संभव नहीं हैं।
बता दें मुख्यमंत्री खट्टर राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोकस अब उनके द्वारा की गई घोषणाओं को अंजाम देने पर रहेगा। अगले तीन माह तक किसी हलके का दौरा नहीं करेंगे क्योंकि उनका काम अब चंडीगढ़ में बैठकर सिर्फ काम करने पर होगा।