नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यकारी समिति की बैठक आज (मंगलवार) होने की संभावना है। लेकिन उससे पहले ही उस बैठक पर काले बादल छाते हुए नजर आ रहे हैं। बैठक से पहले ही कई छात्र संगठनों ने इसके विरोध करने का एलान किया है तो वहीं दूसरी ओर जेएनयू प्रशासन और शिक्षक संगठनों ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है।
होगी पुलिस की कारवाई
इस बार जेएनयू प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। जेएनयू प्रशासन ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्यसमिति के बैठक स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाने की मांग की है। बता दें कि ऐसा पहली बार है कि जब प्रशासन ने इस तरह की किसी बैठक में सुरक्षा के लिए लिखित रूप से पुलिस से मदद मांगी है।
पहले हो चुका है हंगामा
बता दें कि 26 दिसंबर को बैठक में प्रदर्शनकारी छात्रों ने कन्वेंशन सेंटर के गेट को तोड़कर हंगामा किया था जिसके बाद प्रशासन ने आठ छात्रों को निलंबित कर दिया था।