लखनऊ : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 64वाॅ अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर नेतृत्व ईमानदार है तो फिर आपकों डरना नही चाहिए। प्रदेश को वर्तमान सरकार में मुखिया के रूप में सशक्त और ईमानदार नेतृत्व मिला है। नेतृतव ईमानदार है तो निश्चित ही कठोर होगा। जब मुख्यमंत्री स्वंय और उनके सहयोगी 14 से 16 घन्टे काम कर रहे है तो इस सरकार में का करना पड़ेगा।
गलत काम का विरोध करों सरकार आपके साथ
उन्होंने कहा कि अगर उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री स्वंय गलत होगा तो वह अपने अधिनस्थ इस मुंह से ईमानदारी की बाॅत करेगा। वैसे भी आपके विभाग में कोई काम बिगड़ जाए तो उच्च अधिकारी कहेगा कि देखता हूॅ कैसे हुआ क्योे हुआ. वह अपनी जिम्मेदारी नही समझेगा। लेकिन वर्तमान सरकार में ऐसा नही होगा। हमारी सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को काम का मौका मिले। अगर आदमी को ईमानदारी से काम का मौका मिले तो वह बेइमानी क्यो करेगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार में मै नही हम की परम्परा है। सत्ता परिवर्तन हुई और उसने नारा दिया कि सबका साथ और सबका विकास इस नारे को पूरा करने में आपकी सहभागिता अनिवार्य है। हमारी सरकार का वायदा है आप गलत काम का विरोध करों पूरी सरकार आपके साथ है। इस दौरान उन्होंनें कर्मचारी संगठनों की आवाज सरकार तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को भी संघ की ओर से सम्मानित किया।
जोश ईमानदारी से काम करना होगा :सदाकांत
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण सदाकांत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का सम्मान बरकरार रखने के लिए आपकों जोश ईमानदारी से काम करना होगा। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी प्राथमिकता से सभी परचित है। उनकी कार्यशैली और क्षमता चंद समय में ही दिखने लगी है। इसलिए उनके कदम से कदम मिलाकर लोक निर्माण विभाग को चलना है, इसके लिए जूनियर इंजीनियर का सहयोग अति अवश्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 15 जून तक सड़कों को गड्डा मुक्त करने का इरादा जताया है। प्रदेश में लगभग 2.5 से 3.लाख किमी सड़क है इनमें से 60 किमी सड़क खराब है। इसे सुधारने के लिए 3.5 हजार करोड़ रूपये अवमुक्त हुए है और जरूरत पड़ने पर सरकार ने और देने का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आने वाली बाधा शीध्र समाप्त होगी। क्योकि कर्मचारी और अधिकारी को मिलने वाला उसका हक समय पर मिलना चाहिए मै इसका पक्षधर हूॅ। मै अनावश्यक किसी कर्मचारी या अधिकारी को दण्डित करने में पक्ष में कतई नही हूॅॅ। अपने अध्यक्षीय भाषण में लोक निर्माण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि पिछले आठ सालों से अपने मुझे अपना नेतृत्व सौपा कही कुछ कमी रही हो तो वह मंच पर आकर कह सकता है। इन आठ सालों में जेई संवर्ग को उसके सम्मान जनक स्थिति में लाने में सफल रहे। अधिकारियों की बेवजह घुड़की से आज हमारा संवर्ग मुक्त है।