नई दिल्ली: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले नौ महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा है। कुल 31 पैसे की गिरावट के साथ भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 68.13 पर पहुंच गया। यानी एक डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा 68.13 रुपये के बराबर हो गई है। कहा जा रहा है रुपये में यह गिरावट अमेरिका के फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद हुई।
अमेरिकी चुनाव के कारण बाजार में दिखी थी अस्थिरता
इससे पहले भी अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की आशंका के कारण बाजार में अस्थिरता दिखी थी। ऐसा कहा जा रहा था ट्रंप की जीत से महंगाई बढ़ेगी। ट्रंप की जीत के बाद भारतीय रुपया बीते सप्ताह रुपया से दो फीसदी लुढ़क गया था।
और कमजोर हो सकता है रुपया
बाजार के जानकारों की माने तो फेड रिजर्व एक बैठक करने वाला है। जिसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में ट्रंप सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी निवेश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण डॉलर को और मजबूती मिलेगी और रुपया कमजोर हो सकता है।