भोपाल : पीएम और पार्टी की सरकार के नोट बंदी का फैसला मध्य प्रदेश स्थित टीकमगढ़ में इस शख्स के लिए भारी पड़ गया. हालात ये गए हैं कि ये शख्स मौत के मुहाने पर है. अगर इसे समय रहते शख्स का इलाज नहीं हुआ, तो यह अपनी जिन्दगी की जंग की हार जाएगा.
लीवर फैल होने के 4 माह से बिस्तर पर
4 माह से बिस्तर में पड़े यह शख्स भारतीय जनता पार्टी के लिधौरा नगर अध्यक्ष हरिकृष्ण गुप्ता है गुप्ता जी का लीवर फेल हो चुका है . आर्थिक समस्या के कारण इन्होने लोगों से सहयोग की अपील की और इन्हें करीब 11 लाख रुपए मिला भी लेकिन 8 नवंबर को हुए फैसले के बाद ये पैसे भी किसी काम के नहीं रहे.
घर खरीदने को तैयार नहीं
जिसके बाद बकौल गुप्ता जी ने अपना मकान बेचने की भी पेशकश की लेकिन प्रधानमंत्री के फैसले के बाद यह भी नहीं हो सका. इससे गुप्ता के परिजन और रिश्तेदार परेशान हैं. गुप्ता कहते हैं कि कोई मकान भी खरीदने को तैयार नहीं है और उतनी धनराशि हमारे पास नहीं है.
पीएम और पार्टी से है उम्मीद
अपने ही पार्टी की सरकार के फैसले से हरिकृष्ण जिन्दगी जद्दोजहद कर रहे हैं। हरिकृष्ण को उम्मीद है कि उनकी पार्टी का कोई नेता उनके लिए देवता बन कर आए और उनके जिन्दगी को नया जीवनदान देगा