अनूप श्रीवास्तव
नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय एजेंसियां पूरी तरह कमर कस चुकी हैं। दाऊद के कारोबार और उसकी गतिविधियों पर सरकार पैनी नजर रखे हुए है और इसके लिए सरकार ने 50 अधिकारियों की टीम नियुक्त की है। जिसमें खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ रॉ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर और सीबीआई के कई अधिकारी हैं।
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम किसी से भी टेलीफोन पर बात नहीं कर रहा है और उसका फोन हमेशा उसकी पत्नी मेहज़बीन शेख़ उठाती हैं। अगर दाऊद को कभी संदेश देना हो तो वो अपनी पत्नी के ज़रिये ही दिलवाता है। मेहज़बीन शेख कराची का पता डीसी-13 ब्लॉक 4 केडीए, एससीएच-5 में रहती है। कराची में रहने वाला दाऊद और उसका परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है। इसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड कू्रजर खरीदी गई है।
क़रीबी सूत्रों के अनुसार दाऊद के काले धंधों व उसकी तमाम गतिविधियों के बारे में सारी जानकारी हांसिल की जा रही है। इस समय वह कराची में लोगों के बीच शेख हनीफ मर्चेंट के नाम से जाना जाता है। दाऊद पिछले कई महीनों से कराची शहर में ही मौजूद है और वो डर के मारे कराची से बाहर कदम नहीं रख रहा है।